One Liner Set - 2131
भारत के संविधान निर्माताओं ने न्यायिक पुनरावलोकन के विचार को किस देश से ग्रहण किया था?
अमरीका
भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप मेंआर्थिक न्याय का किसमें उपबन्ध किया गया है ?
उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
भारत के संविधान के अनुसार कौन-सा.देश के शासन के लिए आधारभूत है
राज्य के नीति-निदेशक तत्व
भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में कौन-सा एक विषय सम्मिलित है ?
खानों और तेल- क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन
भारत के संविधान की कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबन्ध हैं ?
दसवीं अनुसूची