One Liner Set - 2107

भारतीय हॉकी टीम अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की पहली गैर यूरोपीय सदस्य टीम कब से बनी? 

1928


भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? 

18 जुलाई 1947


भारतीय स्मृति शास्त्र के प्रमाण लग्न के कितने प्रकार है? 

4


भारतीय सेना के साइकिल अभियान को साइकिल टू रिसाइकल संदेश के साथ भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित किस दर्रे से 8 मार्च 2016 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया? 

पंगसौ दर्रा


भारतीय सेना के प्रमुख कमांडर कौन हैं? 

श्री प्रणव मुखर्जी