One Liner Set - 2090
यदि राज्यसभा किसी घन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है तो तत्पश्चात् क्या होगा ?
लोकसभा राज्यसभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे.इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन होगें ?
6 माह
यदि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की किसी आर्द्रभूमि को मॉण्ट्रियोक्स रिकार्ड के अधीन लाया जाए तो इससे क्या अभिप्राय है ?
मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है हो रहा है या होना सम्भावित है
यक्ष से युधिष्ठिर ने किस पाण्डव का जीवन दान माँगा था?
सहदेव
म्यानमार देश की पुर्व राजधानी कौन सी है?
यांगून