One Liner Set - 2065

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने कब नष्ट कर दिया था? 

11 सितंबर 2001


वर्ल्ड कप 2015 में श्री लंका के किस क्रिकेटर ने लगातार चार सेंचुरी बनाकर विश्व के पहेले बल्लेबाज बनके अपना रिकॉर्ड बनाया? 

कुमार संगकारा


वर्तमान(2015) में भारतीय हॉकी टीम के नये कोच के रूप में नियुक्त किया गया है? 

पॉल वान ऐस


वर्तमान(2014) में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच कौन हैं? 

टेरी वॉल्श


वर्तमान 2015 में किस भारतीय क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से सन्मानित किया गया है? 

सौरव गांगुली