One Liner Set - 2059

विम्बल्डन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुँचने वाले पहले भारतीय कौन थे? 

रामनाथन कृष्णन


विनायक दामोदर सावरकर ने आजीवन कारावास की सजा किस जेल में काटी थी? 

सेल्युलर जेल


विधायी शक्तिओं की संघीय सूचना में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढाने का अधिकार दिया गया है | 

संसद को


विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है? 

तमिलनाडु


विद्वान का स्त्रीलिंग शब्द क्या होता है? 

विदुषी