One Liner Set - 2057

विश्व का पहला डेंगू टीकाकरण कार्यक्रम 4 अप्रैल 2016 को किस देश में शुरू किया गया? 

फिलीपींस


विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है? 

सिंगापुर


विश्व का कौन-सा देश अल्प जनसंख्या की समस्या से गुजर रहा है? 

डेनमार्क


विश्व कप फुटबॉल 2010 का आयोजन किस देश में हुआ? 

दक्षिण अफ्रीका


विश्व कप क्रिकेट में मैन आफ द टूर्नामेण्ट का पुरस्कार 1992 से प्रारम्भ किया गया है। किस देश के खिलाड़ी को यह सम्मान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है? 

पाकिस्तान