One Liner Set - 2761
राजीव गांधी एलपीजी योजना किनके लाभार्थ है?
गाँवों के बी. पी. एल. परिवार के
भारत में किस प्रसिद्ध चित्रकार ने क़तर की नागरिकता ग्रहण की थी?
मकबूल फ़िदा हुसैन ने
जल के अंदर वायु का बुलबुला किस लेंस की भाँती व्यवहार करता है?
अपसारी लेंस की भाँती
संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति-निदेशक तत्व वर्णित है?
अनुच्छेद 36 से 51 तक
किस विद्रोह के बाद भारत में कम्पनी के शासन का अंत हो गया?
1857 के विद्रोह के बाद