One Liner Set - 2752

किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

रामानन्द ने


संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्कीकरण किया गया है?

अनुच्छेद 50 में


20वें राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन कहाँ किया गया?

ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में


कौन - सी योजना अपनी निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व 1978 ई. में समाप्त हो गयी?

पांचवी पंचवर्षीय योजना


सड़क में लगे परावर्तक लैम्पों में किस दर्पण का प्रयोग होता है?

उत्तल दर्पण का