One Liner Set - 2734

किसने सुभाषचन्द्र बोस कोभाररतीय देशभक्ति की ज्वलंत तलवार कह कर सम्बोधित किया?

सरोजिनी नायडू ने


पाल घाट मणि अय्यर किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक थे?

मृदंगम के


दक्षिण अमेरिका कौन - सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?

ब्राजील


वर्तमान में भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या कितनी है?

19


आजाद हिन्द सरकार की स्थापना किसने की थी?

सुभाषचन्द्र बोस ने