One Liner Set - 2712
कौन स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल था?
सी. राजगोपालचारी
किस प्राकृतिक प्रदेश को विकास का प्रदेश कहते हैं?
भूमध्यसागरीय प्रदेश को
यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पहलेमंगल मिशन का क्या नाम है?
वीगल-2
मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक योजना उत्तर प्रदेश में कब से प्रारंभ की गई?
1 नवम्बर 2000 से
किस गवर्नर जनरल के शासन काल की सबसे महत्त्वपूर्ण घटना प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध थी?
लॉर्ड ऑकलैंड के