One Liner Set - 2709

मोहनजोदड़ों का सबसे महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल किसे माना जाता है?

विशाल स्नानागार


नए राज्यों को गठित करने या विद्यमान राज्यों के नामों सीमा परिवर्तन आदि का अधिकार किसे प्राप्त है?

संसद को


सरौता किस श्रेणी का उत्तोलक है?

द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक


हर्षवर्धन किसका उपासक था?

शिव का


पारसनाथ किस धर्म धर्मावलम्बियों के लिए पवित्र स्थान है?

जैन धर्म