One Liner Set - 2699
वर्मन वंश के किस शासक ने प्रागज्योतिषपुर को अपनी राजधानी बनाया?
पुष्यवर्मन
ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
साहित्य क्षेत्र में
कौन - सा हार्मोन हड्डियों के विघटन को कम करता है तथा मूत्र में कैल्सियम का उत्सर्जन बढ़ाता है?
कैल्सिटोनिन हार्मोन
राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है?
राष्ट्रपति को
संथाल विद्रोह किस वर्ष हुआ?
1855 ई. में