One Liner Set - 2691
एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया?
रुड़की में
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की आयु कितनी निर्धारित है?
65 वर्ष
ऊष्मा चालकता की दृष्टि से धातु तत्व किस प्रकृति के होते हैं?
ऊष्मा के सुचालक
लोदी वंश का कौन - सा शासक गुलरुखी के नाम से कविताएँ लिखता था?
सिकंदर लोदी
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में समस्त मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किए गये?
हरियाणा में