One Liner Set - 2677

प्राय: किसी देश द्वारा आयातों पर लगाये जाने वाले कर को क्या कहा जाता है?

टैरिफ (Tarrif)


किसेशाह बुलंद इकबाल के नाम से जाना जाता है?

दारा शिकोह को


मिजर मेला किस राज्य का पर्व है?

हिमाचल प्रदेश का


एक व्यक्ति जो फेनिलकीटोन्यूरियारोग से प्रभावित है उसमें वह किससे पीड़ित होता है?

वृक्क का फेल होना


किस वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को क्या खा जाता है?

संवेग (Momentum)