One Liner Set - 2672

किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु बी. डी. गोयनका पुरस्कार दिया जाता है?

पत्रकारिता के क्षेत्र में


कार्बन का शुद्धतम रूप कौन - सा है?

हीरा


केरल में कितने स्तरीय पंचायती राज संस्था है?

एक स्तरीय (ग्राम पंचायत)


हृदय किस झिल्ली से घिरा रहता है?

पेरिकार्डियम झिल्ली से


सुल्तान सिकंदर लोदी किस नाम से फ़ारसी में कविताएँ लिखता था?

गुलरुखी