One Liner Set - 2669
सूर्य और पृथ्वी के बीच मध्य दूरी को क्या कहते हैं?
खगोलीय दूरी
किस उवर्रक में नाइट्रोजन की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
यूरिया में
हिंदी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन था?
उदन्त मार्तण्ड
हीरो प्रेमचन्द के किस उपन्यास का पात्र है?
गोदान का
ओजोन परत का नुकसान पहुंचाने वाली गैसों की रोकथाम के लिए 1987 में कौन - सा समझौता हुआ?
मांट्रियल समझौता