One Liner Set - 2666
कबीर हिंदी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे?
अवधी में
वारेन हेस्टिंग्स के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना कहाँ की गयी थी?
कलकत्ता में
संघ ओके सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
राष्ट्रपति द्वारा
खजुराहो मन्दिर का निर्माण किन्होने करवाया?
चंदेल शासकों ने
भारतीय भाषाओं में से हिंदी के बाद कौन- सी भाषा विश्व में सर्वाधिक बोली जाती है?
बांगला