One Liner Set - 2662

कान के आंतरिक भाग के निरिक्षण के लिए कौन - सा यंत्र प्रयुक्त होता है?

औरिस्कोप


राजस्थान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

जोधपुर में


भारत में थोरियम का उपयोग मुख्यत: किस कार्य में होता है?

परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में


किस एकमात्र भारतीय को ब्रिटेन मेंलॉर्ड की उपाधि से सम्मानित किया गया है?

स्वराज पाल को


किस महासागर से कोकर प्रमुखत: अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?

प्रशांत महासागर से होकर