One Liner Set - 2660

गुजरात उच्च न्यायालय ने साबरमती एक्सप्रेस अग्नि काण्ड में किस आयोग की रिपोर्ट को स्थापित किया था?

बनर्जी आयोग की रिपोर्ट


आलू के किस रोग कोरिंग रोग भी कहा जाता है?

शैथिल रोग को


हिन्दू संवृद्धि दर किससे संबंधित है?

राष्ट्रीय आय से


सल्तनत काल की राजकीय भाषा क्या थी?

फ़ारसी


1984 में स्वर्ण मन्दिर को सिख उग्रवादियों के चंगुल से मुक्त कराने हेतु कौन - सा अभियान चलाया गया था?

ऑपरेशन ब्लूस्टार