One Liner Set - 2626
बच्चों की शिक्षा से संबंधित मौन्टेसरी प्रणाली का जन्म किस देश में हुआ था?
इटली में
किस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर न्यूतन होता है?
60 डिग्री अक्षांश पर
किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप चार सरकारों ने अपने - अपने तरीके से तय किया था?
आठवीं पंचवर्षीय योजना
कबूलियत एवंपट्टा प्रथा किसने प्रारंभ की?
शेरशाह ने
किसी तत्व की परमाणु संख्या कौन - सी संख्या होती है?
नाभिक में प्रोटोन की संख्या