One Liner Set - 2601
केंद्रीय रेशम उद्योग अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
बहारामपुर (कोलकाता) में
रूस मेंवोल्शेविक दल का नेता कौन था?
लेनिन
बजट (Budget) किस फ्रांसीसी शब्द का संशोधित रूप है?
बूजे (Bougette)
डैनिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सेरामपुर (बंगाल) में अपनी बस्ती किस वर्ष बसाई?
1667 ई. में
आर्म्स एंड द मैन के लेखक कौन हैं?
जॉर्ज बर्नार्ड शां