One Liner Set - 2599

कजरारे कजरारे गीत के गीतकार कौन हैं?

गुलजार


भारत में राजस्थान में किस स्थान पर चुकन्दर से चीनी बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है?

गंगानगर में


18वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-18) का आयोजन कहाँ किया गया?

दोहा में


वह कौन - सा बैंक है जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए किसान क्लब बनाये हैं?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक


मयूर हरिदत्त तथा जयसेन किसके दरबारी कवि थे?

हर्षवर्धन के