One Liner Set - 2591

कौन - सा द्वीपमोतियों का द्वीप कहा जाता है?

बहरीन


सूर्य उगते व डूबते समय किस कारण लाल दिखाई देता है?

प्रकीर्णन के कारण


लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों से थकान अनुभव होने का क्या कारण है?

लैक्टिक अम्ल का जमाव


किस हिन्दू देवता के सम्मान में पुरी की रथयात्रा निकाली जाती है?

जगन्नाथ (कृष्ण)


भारत में अधिकाँश व्यक्ति किस क्षेत्र में बेकार हैं?

कृषि क्षेत्र में