One Liner Set - 2573
ऑस्ट्रेलिया का कौन - सा शहर ग्रेट बैरियर रीफ के सर्वाधिक निकटतम है?
क्वींसलैंड
आय वृद्धि से सृजित मुद्रास्फीति क्या कहलाती है?
मांग प्रेरित मुद्रास्फीति
किसने 1791 ई. में हिन्दू कानून और दर्शन का अध्ययन करने के लिए वाराणसी में संस्कृत कॉलेज स्थापित किया?
जोनाथन डंकन ने
नम्बूदरीपाद किस नृत्य की प्रसिद्ध नर्तक है?
कथकली की
सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाए जाने योग्य धातु कौन - सा है?
सोना