One Liner Set - 2532
जीवों की आधारभूत संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई कौन - सी है?
कोशिका (Cell)
संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसे नियुक्त किया गया?
बी. एन. राव को
मलिक मुहम्मद जायसी किस शासक के दरबार में रहता था?
शेरशाह सूरी के
विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन - सी है?
अमजेन नदी
बिलग्राम के युद्ध में शेरशाह ने किसे पराजित किया?
हुमायूँ को