One Liner Set - 2524
कौन - सा हार्मोन हड्डियों की वृद्धि तथा दांतों के निर्माण का नियंत्रण करता है?
पैराथाइरॉइड हार्मोन
अयोध्या : 6 सितम्बर 1992 के लेखक कौन है?
पी. वी. वी. नरसिंह राव
सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन - सा है?
हरे पौधे
अन्तर्राज्यीय परिषद के संबंध में उपबन्ध संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
अनुच्छेद 263 में
किसने कहा यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें भी कभी भगवान नहीं मानूंगा |?
बालगंगाधर तिलक ने