One Liner Set - 2511

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने अल्पमत का प्रतिनिधि कहा?

लॉर्ड डफरिन ने


कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे संबंधित है?

बालिका शिक्षा


प्रायोगिक रूप से भारत में रंगीन टेलीविजिन का प्रथम परीक्षण कब हुआ?

17 अक्टूबर 1981 को


पेड़-पौधे की शाखाओं तने एवं पत्तियों तक जल एवं आवश्यक लवण किस प्रक्रिया द्वारा पहुंचते हैं?

कोशिकत्व के द्वारा


राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया था?

अगस्त 1952 को