One Liner Set - 2500

केन्द्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?

लेह में


पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन - सी परत मध्यवर्ती परत है?

मैंटल


ग्राउंड स्ट्रोक शब्द किस खेल से संबंधित है?

टेबल टेनिस से


किस प्रधानमंत्री नेगरीबी हटाओ का नारा दिया था?

श्रीमती इंदिरा गांधी ने


बाँध के जल को नीचे गिराकर टरबाइन को घूमाने में किस ऊर्जा का रूपांतरण गतिज ऊर्जा में होता है?

स्थितिज ऊर्जा का