One Liner Set - 2497

विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह कौन - सा था?

स्पुतनिक प्रथम


पांचवीं पंचवर्षीय योजना का अभिगम पत्र (Approach paper) किसने तैयार किया था?

डी. पी. धर ने


औरंगजेबकालीन ऐतिहासिक ग्रंथनुस्खा ए-दिल कुशा के रचनाकार कौन थे?

भीमसेन सक्सेना


विश्व का सबसे बड़ा देश (क्षेत्रफल में) कौन - सा है?

रूस


कौन - सा एंजाइम प्रोटीन तथा पेप्टोन को डाइपेप्टाइडस तथा ट्राइपेप्टाइड्स में बदल देता है?

ट्रिप्सिन