One Liner Set - 2493

भारत रत्न में अलंकृत होने के बाद कौन राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले पहले व्यक्ति हुए?

डॉ. एस. राधाकृष्णन


ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) को नियंत्रित करने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?

कोबाल्ट-60 का


जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा बनाई गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे?

मदनमोहन मालवीय


संसदीय जनतंत्र में प्रधानमंत्री शक्ति और उत्तरदायित्व का मुख्य केंद्र होता है | - किसका कथन है?

जवाहरलाल नेहरु ने


वसा की अधिकता से कौन - से रोग होते हैं?

मोटापा हृदय रोग उच्च रक्तचाप आदि