One Liner Set - 2488

ठहरी हुई मोटरगाड़ी या रेलगाड़ी के अचानक चलने से यात्री पीछे की और गिर पड़ते हैं | यह किसके कारण होता है?

विराम जड़त्व के कारण


इलेक्ट्रान की खोज किसने की?

जे. जे. थॉमसन ने


सिक्खों का दसवां और अंतिम गुरु कौन था?

गुरु गोविन्द सिंह


पाखुपिला किस राज्य का लोकनृत्य है?

मिजोरम का


संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?

आयन मंडल में