One Liner Set - 2449
राज्यसभा में संकल्प पेश करने के कितने दिन पूर्व उपराष्ट्रपति को सूचना देनी पड़ती है?
14 दिन पूर्व
रेल विभाग के लिए पृथक रेल बजट का आरंभ किया गया?
1931 ई. में
नाटो की स्थापना कब की गयी?
4 अप्रैल 1949 ई. को
चन्द्रग्रहण किस तिथि को घटित होता है?
पूर्णिमा के दिन
लंदन ओलम्पिक 2012 में भारतीय दल के ध्वज वाहक कौन थे?
सुशील कुमार