One Liner Set - 2437
ब्रिटेन के किस्क प्रधानमंत्री ने भारतीय संविधान की वैधता को ही चुनौती दी थी?
विंस्टन चर्चिल ने
कौन - सा एशियाई देश विश्व में जलयान-निर्माण में प्रथम स्थान रखता है?
जापान
किन्हेंसमुद्री अर्चिन कहा जाता है?
इकाइनस तथा स्ट्राजिलोसेंट्रोस को
इजी ड्रेसिंग फोर सेल्फ मेड मैन किस वस्त्र उद्योग की विज्ञापन पंक्ति है?
ग्रासिम
दीन-ए-इलाही का प्रधान पुरोहित कौन था?
अबुल फजल