One Liner Set - 2430
जब कोई राज्य राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत होता है तब उस राज्य का बजट कौन पारित करता है?
संसद
देवपत्तन तथा कश्मीर के श्रीनगर की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है?
अशोक को
राष्ट्रीय फिल्मम पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा दिया जाता है?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
वेनेजुएला स्थित ऊष्णकटिबंधीय घास का मैदान क्या कहलाता है?
लानोज
अशोक के अधिकाँश अभिलेख किस लिपि में है?
ब्राह्मी लिपि में