One Liner Set - 2412

भारत के रत्न एवं आभूषण का सबसे बड़ा आयातक देश कौन - सा है?

संयुक्त राज्य अमेरिका


1781 ई. उपनिवेशी सेना के प्रमुख आत्मसमर्पण करने वाला ब्रिटेन का सेनापति कौन था?

लॉर्ड कॉर्नवालिस


भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई?

1 जुलाई 1955 को


अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी जिआउद्दिन बरनी की किस कृति से मिलती है?

तारीखे फिरोजशाही में


विश्व का प्रथम योग विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

मुंगेर (बिहार में)