One Liner Set - 3086

वाणिज्यिक स्तर पर देश की पहली और सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ निर्माणाधीन है?

मथानिया (जोधपुर) में


यूनेस्को (UNESCO) की स्थापना किस वर्ष की गयी?

1946 ई. में


सबसे कम अवधि तक उपराष्ट्रपति के पद पर कौन आसीन रहे?

वी. वी. गिरि (1967 ई. में)


शाहजहाँ ने किस संगीतज्ञ कोगुण समन्दर की उपाधि दी?

लाल खां को


किसेमदद का संत कहा जाता है?

मदर टेरेसा को