One Liner Set - 3072

भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है?

पेट्रोलियम पदार्थ पर


किस बिल के पास होने के विरोध में बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली में बम फेंके थे?

पब्लिक सेफ्टी बिल


किस अनुच्छेद के तहत संसद किसी भी राज्य में विधान परिषद का गठन कर सकती है?

अनुच्छेद 169


राज्य के सप्तांग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

कौटिल्य ने


फायर ऑन द माउन्टेन किसकी रचना है?

अनिता देसाई की