One Liner Set - 3028

प्रथम पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कब प्रकाशित किया गया था?

दिसम्बर 1952 में


टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज कौन हैं?

अनिल कुंबले


राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

राज्यपाल


किस जनजाति ने मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध प्रकट किया था?

खोंड जनजाति ने


पाप से डरो पापी से नहीं - किसकी उक्ति है?

महात्मा गांधी की