One Liner Set - 3021

सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?

सल्फ्यूरिक अम्ल का


शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था?

वृहस्पति से


लिटसम एक प्राकृतिक रंजक है यह किससे प्राप्त होता है?

लाइकेन से


तनख्वाह के बदले दी जाने वाली भूमि क्या कहलाती थी?

जागीर भूमि


पासीघाट किस राज्य का पर्यटन स्थल है?

अरुणाचल प्रदेश का