One Liner Set - 3002

व्यापारियों कंपनियों तथा निगमों की शुद्ध आय पर जो कर लगाया जाता है उसे क्या कहा जाता है?

निगम कर


सुल्तान के बाद न्याय विभाग का सर्वोच्च अधिकारी क्या कहलाता है?

काजी-उल-कुजात


किस संविधान संशोधन के तहत संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया?

42वें संविधान संशोधन में


खिलजी वंश का कौन - सा सुल्तान कभी-कभी राजदरबार में स्त्रियों का वस्त्र पहनकर आ जाता था?

मुबारक खिलजी


विमान चालक के बैठने की जगह को क्या कहते हैं?

कॉकपिट