One Liner Set - 2999

हर्षवर्धन की बहन राज्यश्री का विवाह किससे हुआ था?

गुहवर्मन (मौखरि वंश)


लौटते मानसून से कोरोमण्डल तट या तमिलनाडु में वर्षा होने का मुख्य कारण क्या है?

स्थानीय उच्चावच


ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

उर्ध्वपातन


नचिकेता और यम के मध्य सुप्रसिद्ध संवाद किस ग्रंथ में उल्लिखित है?

कठोपनिषद में


तटरक्षक बल (Coast Guards) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

नई दिल्ली में