One Liner Set - 2992
बैंक दर से क्या प्रभावित होता है?
ब्याज की बाजार दर
किस वायसराय का संबंधब्रेकडाउन प्लान से था?
लॉर्ड वेवेल का
बम्बई राज्य को विभाजित करके महारष्ट्र तथा गुजरात नामक दो अलग-अलग राज्य कब बनाए गये?
1960 ई. में
गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी?
वैशाली में
अमृता प्रीतम को उनकी किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया?
कागज ते कनवास के लिए