One Liner Set - 2990
जिसे विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहते हैं?
गरम मुद्रा
लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow) में
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व का सिद्धांत प्रतिपादित है?
अनुच्छेद 75(3) में
महावीर के पिता का नाम क्या था?
सिद्धार्थ
अरबी को किस वर्ष से UNO की महासभा द्वारा कार्यकारी भाषा के रूप में अपनाया गया?
1973 ई. में