One Liner Set - 2987

किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?

तांबा


चावल उत्पादन में विश्व में भारत का कौन - सा स्थान है?

द्वितीय


स्त्रियों के यौवनावस्था में यौन लक्षणों के लिए उत्तरदायी हार्मोन कौन - सा है?

एस्ट्रोजन


सर्वप्रथम किस विदेशी यात्री एवं लेखक ने कृषि को शूद्रों का व्यवसाय बताया?

ह्वेनसांग ने


यूरोप का कौन - सा देश कृषि की प्रधानता तथा हिमालय की भाँती आल्पस पर्वत की उपस्थिति के कारणयूरोप का भारत कहलाता है?

इटली