One Liner Set - 2974
कौन - सी पंचवर्षीय योजना हैराल्ड होमर मॉडल पर आधारित थी?
प्रथम पंचवर्षीय योजना
भूस्थैतिक उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थित होते हैं?
36000 किमी.
नगरपालिका के विघटन के कितने माह के भीतर इसका चुनाव कराना अनिवार्य है?
6 माह
किस वायसराय के कार्यकाल में 1916 ई. में पूना में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी?
लॉर्ड चेम्सफोर्ड के
किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहारपोंगल है?
तमिलनाडु का