One Liner Set - 2968

बड़े औद्योगिक आँकड़ों के लिए C.S.O. का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

कोलकात्ता में


हैमर शब्द किस खेल से संबद्ध है?

स्क्वैश से


संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है?

42वें संविधान संशोधन द्वारा


मोहनजोदड़ों की सबसे बड़ी इमारत कौन - सी है?

अन्नागार


मान बुकर पुरस्कार किस भाषा में रचना हेतु प्रदान किया जाता है?

अंग्रेजी में