One Liner Set - 2966
बी. एन. युगांधर समिति किस क्षेत्र से संबंधित है?
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता से
कौन - सी भाषाएँ संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यकारी भाषाएँ हैं?
अंग्रेजी और फ्रेंच
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना जाता है?
अनुच्छेद 25 के द्वारा
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था?
लंदन में
कहानी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कौन हैं?
विद्या बालन