One Liner Set - 2963
किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज उर्जा कितनी हो जाती है?
चार गुनी
यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
कॉपरनिकस ने
किसके नाभिक में न्यूट्रान नहीं होता है?
हाइड्रोजन के
अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?
कारुवाकी
भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस भारत में कहाँ से प्रारंभ होती थी?
मुनाबाओ (बाड़मेर) से