One Liner Set - 2954
भारत में निजी क्षेत्र का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
सूरत में
टी. वी. पर अंग्रेजी समाचार बुलेटिन का प्रसारण कब प्रारंभ किया गया?
3 दिसम्बर 1971 ई. को
संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
राष्ट्रपति
गहड़वाल वंश का महानतम शासक कौन था?
गोविन्दचन्द्र
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस वर्ष से प्रारंभ किया गया?
1969 ई. से