One Liner Set - 2919

अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला पहला मुगल बादशाह कौन था?

शाह आलम द्वितीय


क्यों सूर्य सदैव पूरब दिशा से निकलता है?

पृथ्वी पश्चिम से पूरब दिशा की ओर घूमती है


पृथ्वी के ध्रुव पर नमन कोण का मान कितना होता है?

90o


भारतीय स्वाधीनता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी कांग्रेस के किस पद पर थे?

कांग्रेस के सदस्य भी नहीं थे


कलिंग पुरस्कार कौन प्रदान करता है?

UNESCO